jaipur. पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर सरकार से प्रदेश में बिजली एवं पानी के बिल माफ करने की मांग की है। सिंघवी ने कहा कि कोरोना से प्रभावित होने के कारण लोग आर्थिक रूप से परेशान है इसलिए घरेलू, कृषि और उद्योग में सभी प्रकार के तीन महीनों के बिजली और पानी के बिल माफ करने की जरूरत है। सिंघवी ने सरकार से यह भी मांग की है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को त्वरित सुविधा दिलवाने हेतु उड़ीसा सरकार की तरह राज्य सरकार पंचायतों को सशक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए।
सिंघवी ने यह भी कहा कि राज्य के भीतर के लोगों को असुविधा से बचाने के लिए और जरूरी काम के निपटान हेतु उन्हें आवागमन की सुविधा दी जाए। इसके लिए की जा रही प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। घर पहुंचने के लिए लोगों को बिना किसी देरी के तुरंत अनुमति प्रदान की जाए। सरकार कोटा समेत दूसरे शहरों पर रह रहे छात्रों को उनके प्रांत में भेजने के लिए विभिन्न प्रांतों की सरकार से संपर्क कर उनके यथास्थान पहुंचाने की व्यवस्था करे।
सिंघवी ने कहा कि प्रदेश के उद्योगों में काम कर रहे मजदूरों की तनख्वाह समेत दूसरी समस्याओं का सरकार तुरंत समाधान सके, जिससे मजदूर अनावश्यक परेशानियों से बच सके। सिंघवी ने सरकार से कोरोना वारियर्स को विशेष सुरक्षा एवं अनुदान देने की भी मांग की।