जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने दस साल बाद निकली सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग उठाई है। जार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर आयु सीमा में पांच साल की छूट देने की मांग उठाई है।
जार के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा व प्रदेश महासचिव संजय सैनी ने पत्र में बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही सहायक जनसंपर्क अधिकारी सीधी भर्ती 2021 का भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इससे पहले सहायक जन सम्पर्क अधिकारी की भर्ती परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से 20 जनवरी, 2012 को निकाली गई थी। दस साल बाद अब सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा के आवेदन मांगे गए हैं। पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे मेधावी पत्रकार और अन्य योग्यताधारी अभ्यर्थी दस साल से इस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से जारी इस भर्ती विज्ञप्ति ने काफी पत्रकारों व अन्य अभ्यर्थियों के सपनों पर कुठाराघात कर दिया।
भर्ती परीक्षा के नियमों में तो कोई बदलाव नहीं है लेकिन अधिकतम आयु सीमा में मात्र तीन वर्ष की छूट दी गई है जो ठीक नहीं है। यह छूट एक दशक से परीक्षा में बैठने के इच्छुक व पूरी लगन के साथ तैयारी कर रहे पत्रकार साथियों व अन्य परीक्षार्थियों के लिए न्यायपूर्ण नहीं है। इस परीक्षा की विज्ञप्ति में आयु सीमा की गणना विज्ञप्ति जारी होने की दिनांक 24 नवंबर 2021 की जगह 1 जनवरी 2022 से की जा रही है जो भी हजारों अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। आयु सीमा की गणना उसी दिन तक होनी चाहिए जिस दिन भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है।
पत्र में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि सहायक जनसंपकज़् अधिकारी सीधी भतीज़् परीक्षा की ऊपरी आयु सीमा में सभी वगोज़्ं व श्रेणियों में कम से कम 5 साल की छूट दिए जाने के आदेश आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 से पूर्व जारी करवाए जाए। साथ ही पदों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। सूचना व जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना और मुख्य सचिव निरंजन आर्य को पत्र की प्रति दी गई है।