textile industry, Ashok Gehlot

जयपुर, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सोमवार को उनके राजकीय निवास पर पाली के वस्त्र उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की तथा वहां की औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले पानी के उपचारण को लेकर अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। गहलोत ने इन उद्यमियों से कहा कि हम चाहते हैं कि जोधपुर, पाली एवं बालोतरा के वस्त्र उद्योग से निकलने वाले प्रदूषित पानी की समस्या का स्थाई समाधान हो। कपड़ा उद्योग को इस दिशा में सरकार पूरा सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जोधपुर, पाली एवं बालोतरा के उद्यमियों की चिंताओं पर पूरी तरह सजग है। उन्होंने कहा कि एनजीटी द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों की पालना में सरकार वर्तमान संयुक्त जल परिशोधन संयंत्रों (सीईटीपी) के अपग्रेडेशन तथा नए सीईटीपी की स्थापना के लिए रीको एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहभागिता से एक नई योजना बनाने जा रही है।
इस प्रतिनिधिमंडल में सम्मिलित सीईटीपी फाउंडेशन पाली के उद्यमियों ने राज्य बजट में की गई इस घोषणा पर श्री गहलोत का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY