रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पैसों या चिकित्सा सुविधा के अभाव में किसी की मौत न हो और यही उनकी सरकार की प्राथमिकता है। राज्य में शुरू की गयी दो नयी स्वास्थ्य सेवाओं की आज झारखंड मंत्रालय में समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही। दास ने कहा, ‘‘हमारी सरकार इस लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है जिसमें समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। हमारे लिए गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन भी कीमती है।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के जनजातीय एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की सबसे अधिक जरूरत है। इन्हें प्राथमिकता दें। लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए मिशन मोड में काम करें। लक्ष्य बनाकर समयबद्ध तरीके से काम करें, तभी सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवाएं और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में दिसंबर तक सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पाकुड़, खुंटी, साहेबगंज, पलामू, गढ़वा जैसे जिलों में सेवा की शुरुआत करें। दूरस्थ क्षेत्रों में जहां जनसंख्या है, उन क्षेत्रों में एंबुलेंस की संख्या बढ़ायी जाये और जीपीएस से निगरानी हो। इसे पुलिस और अग्निशमन सेवा के साथ भी जोड़ा जाये। 108 पर दुर्घटना, अपराध और आग लगने की सूचना दी जा सके ताकि तीनों में समन्वय रहे। दास ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के सभी लाभार्थियों के लिए कैंप लगाकर कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।