नई दिल्ली. भारत में बढ़ती महंगाई आम जनता के लिए चिंता का विषय है। समय-समय पर महंगाई कम करने की मांग उठाई जाती है। इस बारे में अब देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बयान दिया है। लोकसभा सत्र में इस बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री ने सभी को भरोसा दिलाया है कि उन्हें जल्द ही महंगाई से राहत मिलेगी। लोकसभा सत्र के दौरान अनुदान की मांग के बारे में विधेयक पर चर्चा शुरू होने पर इससे और महंगाई से जुड़े मुद्दे को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जल्द ही देश की जनता को महंगाई से राहत दिलाएगी। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार की कोशिशों और निरंतर मेहनत की वजह से ही पिछले महीने यानि की नवंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.88% रह गई। इससे थोक महंगाई दर भी पिछले 21 महीने में सबसे कम दर्ज की गई। वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने दैनिक जीवन में काम आने वाली ज़रूरी वस्तुओं की कीमतों को मॉनिटर कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार के महंगाई को कम करने के प्रयास जारी हैं और सरकारी नीतियों के तहत इस दिशा में कई कदम उठाए जा चुके हैं और आगे भी उठाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने लोगों को राहत पहुँचाने के लिए पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी भी घटाई है। वित्त मंत्री ने रूपया के बारे में बात करते हुए बताया कि दुनिया की बाकी सभी करेंसी के मुकाबले रूपया मज़बूत है। उन्होंने यह भी बताया कि दुनिया के दूसरे विकासशील देशों की तुलना में रूपया ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- मस्त खबर