70 years, old dreams, Modi government, reign, 4 years,cm Vasundhara Raje
70 years, old dreams, Modi government, reign, 4 years,cm Vasundhara Raje

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने देश और प्रदेश में शानदार विकास किया है। हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएंगे। राजे महावीर स्कूल परिसर में भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब 50 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मैं स्वयं जनसंवाद कर चुकी हूं। सभी जगह हमने पाया है कि लोग सरकार के काम-काज से खुश हैं। केन्द्र और राज्य सरकार ने जिन वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, उन वर्गों तक योजनाओं का लाभ पूरी तरह पहुंचा है। लाभार्थियों से मैंने स्वयं बात कर जाना इन योजनाओं से उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर क्षेत्र की उन्नति और उत्थान के लिए हमने जो काम किए उनके कारण आमजन के बीच सरकार के प्रति सकारात्मक माहौल बना है। हमारी सरकार ने 31 मई को फसली ऋण माफी योजना शुरू कर किसानों के हित में ऐतिहासिक कदम उठाया है।

इसका फायदा 29 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा। राजे ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाएं और साढ़े चार साल में हमारी सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों से अवगत कराएं। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी सतीश, प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर तथा प्रदेश सहप्रभारी गोपाल शेट्टी ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में पार्टी के ग्राम स्वराज अभियान, युवा शक्ति सम्मेलन, बूथ निर्माण एवं सत्यापन सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस माह में आयोजित किए जाने वाले अभियानों के बारे में विचार विमर्श किया गया। बैठक में विधानसभा व लोकसभा चुनाव के फतह करने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस अवसर पर गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी, राज्य मंत्री परिषद के अन्य सदस्य, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, अन्य जनप्रतिनिधि, बोर्ड निगम आयोगों के अध्यक्ष, पार्टी, मोर्चों, प्रकोष्ठ, प्रकल्प एवं विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY