नयी दिल्ली. पर्यावरण मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार देश में लैंडफिल साइटों के प्रबंधन पर जल्द ही एक नीति लेकर आएगी। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े का पहाड़ धंसने से दो लोगों की मौत के बाद सरकार का यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस हादसे के बाद सुरक्षा चिंताओं और अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर बहस छिड़ गई थी।
पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने कहा, ‘‘हम लैंडफिल साइट के प्रबंधन के लिए दिशा निर्देशों पर काम कर रहे हैं और जल्द ही हम इस पर एक नीति लेकर आएंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस नीति में गाजीपुर घटना के बाद पैदा हुई चिंताओं का समाधान होगा। गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ का बड़ा हिस्सा ढह गया था जिसके बाद उपराज्यपाल को वहां कूड़ा फेंकना बंद करने का आदेश देना पड़ा था। अधिकारियों के अनुसार, 20 मीटर की ऊंचाई तक कूड़ा फेंकने की अनुमति है। हर दिन गाजीपुर में 2,500 मीट्रिक टन कचरा फेंका जाता है।
दिल्ली में अन्य बड़े अपशिष्ट भराव क्षेत्र (लैंडफिल साइट) दक्षिण दिल्ली के ओखला और उत्तर पश्चिम दिल्ली के नरेला-बवाना में हैं।