जयपुर। गत दिनों बीकानेर के नोखा जिले के अन्तर्गत पांचू क्षेत्र में नाबालिग बालिका से दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में प्रशासन हरकत में आया। बालिका से दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में देवी सिंह भाटी ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई और इस घटना से पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिला तो वे 6 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उनकी इस घोषणा से प्रशासन में हडकंप मच गया और उन्होंने भाटी को समझाने तथा इस भूख हड़ताल को रोकने की कोशिश तेज कर दी।

इसी सिलसिले में बीकानेर के कलेक्टर अनिलग गुप्ता ने एक पत्र देवी सिंह भाटी को लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि आप की समस्त मांगे मान ली गई है। जिसमें पांचू थाने के हैड कांस्टेबल गंगाराम को निलंबित कर दिया गया है। उस समय थाने में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को लाईन हाजिर कर दिया गया है। तथा इस प्रकरण में तफ्तीश में पुलिस द्वारा जो लापरवाही बरती गई है इस मामले की जांच अति. पुलिस अधिक्षक (ग्रामीण) बीकानेर को सौंप दी गई है। जिसमें कार्रवाई शुरु हो गई है। साथ ही पांचू थानाधिकारी परमेश्वर सुथार का स्थानान्तरण/पदस्थापन पुलिस लाईन कर दिया गया है। अन्त में उन्होंने कहा कि आप अपने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने के निर्णय पर पुन: विचार करें और अपने निर्णय वापस लेने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY