राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीना ने रीट घोटाले पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रीट परीक्षा में हुई घोर लापरवाही के पीछे राज्य सरकार की कांग्रेस सरकार का संरक्षण रहा है l ऐसे में बेरोजगार छात्रों के हित में इसकी सीबीआई जांच जरूरी है l शनिवार को दौसा के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान पत्रकारों से बातचीत में डा. किरोड़ी लाल ने कहा कि मैंने तो शुरुआत में ही कह दिया था कि पेपर शिक्षा संकुल से लीक हुआ, लेकिन छोटे अपराधियों की धरपकड़ करके सरकार ने मामला रफा दफा करने का प्रयास किया l मैंने जब एस ओ जी कार्यालय के बाहर धरना दिया तब जांच आगे बढ़ी और गिरफ्तारीयाँ हुई l
डा. किरोड़ी ने कहा कि बोर्ड अध्यक्ष डा. डीपी जारोली व बोर्ड सचिव को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा l इनकी गिरफ्तारी कर सख्ती से पूछताछ की जानी चाहिए l और अब तो जारोली भी राजनीतिक संरक्षण की बात कर रहे हैं
इससे स्पष्ट है कि सरकार व कांग्रेस के बड़े नेताओं का इसमें हाथ रहा है l एसओजी ने छोटी मछलियों को ही पकड़ा है जबकि इसमें सीएमओ, प्रदेश के दो मंत्री सहित कई बड़े अधिकारी भी शामिल हैं जिन पर अब एसओजी हाथ नहीं डाल
सकती है l ऐसे में इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए l साथ ही 26 लाख परीक्षार्थियों के साथ अन्याय रोकने तथा शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए दुबारा निष्पक्ष रूप से परीक्षा कराने की भी मांग की है l
- एजुकेशन
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- दौसा
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान