Subhash Chandra Bose

लखनऊ : नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर आज यहां सुभाष चौराहा पार्क में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि नेताजी की जयन्ती हम सभी को देशभक्ति का स्मरण कराती है। नेताजी ने तत्कालीन आईसीएस की परीक्षा पास की थी, किन्तु अंग्रेज शासकों की सेवा करना उन्हें मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने आईसीएस जैसी नौकरी को त्यागकर आजादी के लिए संघर्ष करने का रास्ता चुना। नेताजी द्वारा आजाद हिन्द फौज का गठन स्वतंत्रता आन्दोलन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण अध्यायों में से एक है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का त्याग और बलिदान हम सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। नेताजी का मानना था कि आजादी भीख मांगने से नहीं मिलेगी। आजादी क्रान्तिकारियों के शौर्य और संघर्ष से ही मिल सकती है। उन्होंने स्वाधीनता की जो अलख जगायी और ‘दिल्ली चलो’ का नारा दिया, जिससे ब्रिटिश हुकूमत हिल गई थी। नौजवानों को प्रेरित करने वाला उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आज भी हमें प्रेरणा देता है।

LEAVE A REPLY