चेन्नई। सत्ताधारी अन्नाद्रमुक के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएमके ने आज राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से अपील की कि वह मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी से इस बाबत एक रिपोर्ट मांगें और यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगे तो जांच कराने की सिफारिश करें।
पीएमके के नेता अंबुमणि रामदास ने राजभवन में राज्यपाल को अपनी पार्टी की तरफ से ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की । ज्ञापन में कथित रेत खनन माफिया शेखर रेड्डी की ओर से रिश्वत की भुगतान के आरोपों का हवाला देते हुए कहा गया कि आयकर विभाग की रिपोर्ट में नामजद लोगों के खिलाफ जांच कराई जानी चाहिए।