जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार प्रातः माउंट आबू में नक्की झील के किनारे सर्वेश्वर रघुनाथ जी मंदिर में दर्शन किए। राज्यपाल ने राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र एवं परिवारजनों के साथ मन्दिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मिश्र ने मंदिर महन्त सियारामदास जी महाराज नैयायिक से धर्म और अध्यात्म पर संवाद भी किया। इससे पहले राज्यपाल का उपरना एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।