Dr. Bhimrao Ambedkar, Jayanti Festival, Birla Auditorium.
Dr. Bhimrao Ambedkar, Jayanti Festival, Birla Auditorium.

जयपुर। केन्द्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा अम्बेडकर जयंती पर 14 अप्रेल से 5 मई, 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान मनाने के निर्देश दिए है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता, ग्रामीण गरीब परिवारों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना, कृषको की आमदनी बढाना और आजीविका के अवसरों को बढावा देना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. महान्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से संचालित की जा रही है। उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान इन योजनाओं का सभी पात्र परिवारों को लाभ देना सुनिश्चित किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव महान्ति ने बताया कि इस अभियान में विभाग द्वारा इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होने बताया कि अम्बेडकर जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र को सम्बोधित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत राज्य में अभी तक 18 लाख 80 हजार परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा 50-50 के अनुपात में प्रीमीयम राशि जमा कराई जाती है।

LEAVE A REPLY