सीकर। प्रदेश की 9 हजार 891 पंचायतों में कार्यरत ग्राम सेवकों को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने ग्राम विकास अधिकारी बना दिया है। ग्राम सेवक, ग्राम विकास अधिकारी बनाए जाने से बेहद खुश हैं। उन्होंने आज सीकर जिले के पाटन गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अपनी खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। महिला ग्राम सेवकों ने मुख्यमंत्री को चुनरी ओढ़ाई और अभिनंदन पत्र भेंट किया।
राजस्थान ग्राम सेवक संघ की सीकर ईकाइ ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि ‘वर्षाें से थी मांग हमारी, वो सपना आज साकार हुआ, तहे दिल से अभिनन्दन आपका, ग्राम विकास अधिकारी पदनाम हुआ। उन्होेंने कहा कि इससे उनके आत्मसम्मान मेें बढ़ोतरी हुई है। अब हम ज्यादा ऊर्जा के साथ काम करेंगे। ग्रामीण विकास में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का सहयोग करेंगे।