जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का शनिवार को जयपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शाह तोतूका भवन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र और आईटी सेल की कार्यशाला को संबोधित करने आए हैं। शाह ने प्रदेश प्रतिनिधियों व आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र फूंका। इससे पहले दोपहर एक बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट के बाहर महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शाह का अभिनंदन किया तो युवा मोर्चा जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं ने दुपहिया व चौपहिया वाहन रैली से शाह को तोतूका भवन तक लाए। इस दौरान शाह का जवाहर सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, शिक्षा संकुल, गांधी सर्किल, जेडीए सर्किल व त्रिमूर्ति सर्किल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत-सत्कार के बाद अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे। समापन सत्र के दौरान सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का भी संबोधन हुआ।
समापन सत्र के दौरान अमित शाह ने सांसदों, विधायकों, प्रदेश प्रतिनिधियों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि यूपी मॉडल की तर्ज पर प्रदेश में बूथ लेवल को मजबूत बनाए। जनप्रतिनिधि दौरों में समाज के प्रबुद्ध लोगों व पंच-पटेलों से मुलाकात करें। कार्यकर्ताओं को तरहीज दे। जनता तक पार्टी की नीति-रीति, केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रम पहुंचाए। शाह ने यूपी मॉडल की तर्ज पर चुनावों में जुटने का आह्वान करते हुए प्रतिनिधियों को लम्बे समय तक सत्ता में बने रहने के गुर बताए। शाह ने कहा कि राजस्थान में पार्टी मजबूत है। पीएम नरेन्द्र मोदी के जनसंवाद के कार्यकर्ताओं में जोश है। सरकार की योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिला है।
समापन सत्र की बैठक के बाद अमित शाह ने आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को राजमंदिर में संबोधित किया। शाह ने कहा कि आईटी कार्यकर्ता पार्टी के साइबर योद्धा है। उनका दायित्व है कि वे केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, पार्टी कार्यक्रमों व राष्ट्रवादी सोच को आमजन तक पहुंचाए। विपक्षी दलों के दुष्प्रचार का प्रभावी व संयमित तरीके से जवाब दे। आज देश में सोशल मीडिया सबसे मजबूत संपर्क हथियार है। युवा सबसे ज्यादा एक्टिव है। ऐसे में साइबर योद्धा सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी को राजस्थान में फिर शानदार जीत के लिए अभी से अभियान में जुट जाए।