army-band-jaipur

-राजस्थान स्थापना समारोह
जयपुर। राजस्थान स्थापना समारोह के तहत जेडीए पोलो ग्राउंड में आज आर्मी पैजेंट एवं इंडियन एयरफोर्स शो आयोजित किए गए। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इसका आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया भी मौजूद थे।
दो घंटे की अवधि के आर्मी पैजेंट की शुरूआत बैंड मार्च पास्ट, हेलीकाॅप्टर फ्लाई पास्ट और मोटर फ्लाई पास्ट के साथ स्वागत गीत (आर्मी सिम्फनी बैंड) के साथ हुई। इसके बाद एयर वारियर्स कंटीन्यूटी ड्रिल हुई। होर्स ट्रिक राइडिंग शो में घोड़ों का कमाल का तालमेल देखने को मिला, जिन्होंने आर्मी सिम्फनी बैंड के संगीत पर प्रस्तुति दी।
इसके बाद, पैरा कमांडोज शो आयोजित किया गया, जिसमें स्लिदरिंग, होस्टेज रेस्क्यू, फ्री फाॅल डेमो, स्माॅल टीम इन्सर्षन एंड एक्स्ट्रेक्षन (एसटीआईई) और आर्टिलरी गन ड्रिल शामिल थे। इसके उपरान्त मद्रास रेजिमेंट सेंटर द्वारा केरल स्टाइल व कलारीपयट्टू मार्शल आट्र्स का प्रदर्षन किया गया। इसके पष्चात ’टॉरनाडोज’ द्वारा पैरा मोटर शो और मोटर साइकिल डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया। मास पाइप्स और ड्रम्स के प्रदर्षन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें ड्रमर कॉल भी शामिल थी। विभिन्न कार्यक्रमों के बीच आर्मी सिम्फनी बैंड द्वारा कई गाने भी प्रस्तुत किए गए।
इससे पूर्व, जल्दी सुबह श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर में ’भजन’ आयोजित किए गए। चिल्ड्रंस फेस्टिवल में आज एक अजूबा, एक था भुजंग, पप्पू की पगडंडी और हैप्पी मदर्स डे फिल्में प्रदर्षित की गई। राजस्थान ललित कला अकादमी की ओर से झालाना इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित अकादमी काॅम्प्लेक्स में आज 58 वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY