जयपुर। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की भारत में वापसी को लेकर देश में आज जबरदस्त उत्साह और जोश देखा गया। अभिनंदन की सकुशल जल्द वापसी को लेकर मंदिरों में प्रार्थना हुई। लोगों ने आतिशबाजी की। मिठाई बांटी। शाम आठ बजे तक अभिनंदन भारत में कदम नहीं रख पाए थे, लेकिन देश में और अटारी बाघा बॉर्डर पर उनके स्वागत के लिए लोगों में जबरदस्त जोश देखा गया। अभिनंदन के स्वागत के लिए हजारों लोग अटारी बॉर्डर पर मौजूद रहे। कागजी प्रक्रिया में देरी के चलते अभिनंदन रात आठ बजे तक भारतीय सीमा में नहीं आ पाए।
हालांकि उनके जल्द आने की संभावना है। पाकिस्तानी सेना अभिनंदन को अटारी बॉर्डर पर लेकर पहुंच गई है। उनका मेडिकल चेकअप किया गया है। बॉर्डर भारतीय एयरफोर्स और थलसेना के आला अफसर मौजूद है। साथ ही हजारो लोग भी अभिनंदन के जयकारे लगा रहे थे। अभिनंदन को भारत में कदम रखने के बाद उन्हें अमरतसर ले जाया जाएगा। अभिनंदन के स्वागत के लिए बॉर्डर पर लोग तिरंगे झण्डे के साथ ढोल नगाड़ों की धुन पर नाच गा रहे हैं और उन्हें देखने और अभिनंदन के लिए लालायित दिख रहे हैं। देशभर में भी जश्न का माहौल है।