-पदमपुरा और बोलखेड़ा जैन मंदिर पर एक वार हुआ तो ईंट का जवाब पत्थर से देगा जैन समाज
जयपुर. जयपुर शहर से 25 किलो की दूरी पर प्रस्तावित शिवदासपुरा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट योजना के लिए अवाप्त की जाने वाली जमीन के विरोध में जयपुर सकल जैन समाज (दिगम्बर, श्वेताम्बर) एवं क्षेत्रीय सर्व समाज संघर्ष समिति के पदाधिकारी, सदस्यों की बैठक जयपुर शहर के केंद्र भट्टारक जी की नसियां में सम्पन्न हुई।
जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपनी बात रखते हुए, कहा की सर्व समाज को जाग्रत रहते हुए आंदोलन के लिए तैयार रखने के साथ सर्व सम्मति से इस पर कानूनी लड़ाई व राजनेतिक लड़ाई लड़ने का प्रस्ताव रख पारित किया, साथ ही राज्य सरकार को यह चेतावनी भी की अगर जैन समाज की भावनाओ के साथ छेड़छाड़ की गई तो बर्दास्त नही किया जाएगा।
अहिंसा का पुजारी जैन समाज शांति के साथ अपनी बात रखने में विश्वास रखता है परन्तु यदि जैन समाज की आस्था और धरोहर के साथ खिलवाड़ किया गया तो संथारा आंदोलन की तरह राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर अपना हक और आस्था और धरोहर को बचाने के लिए काम करेगा और संगठित रहकर संरक्षण करेगा जो जैन समाज का हक़ है और इसकी ताकत भी रखता है। अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा दिगम्बर जैन मंदिर, बरखेड़ा श्वेताम्बर जैन मंदिर, श्री साधु सेवा तीर्थ जैन समाज ही नहीं सर्व समाज की आस्था का कला केंद्र है यह सभी पूरे विश्व मे जैन समाज के गौरव क्षेत्रो में आते है प्रति वर्ष लाखो जैन श्रद्धालु अपनी आस्था भावना के साथ पैदल यात्रा तक कर आते है और प्रतिदिन पूजा अर्चना करते है। ऐसी आस्था जो पूरे विश्व मे अहिंसा के मार्ग को प्रशस्त करती है, जिओ और जीने दो में विश्ववास रखती है उसके बावजूद इन आस्था के केन्द्रो को साजिशन निशाना बनाकर मिटाने की प्रयाश राज्य भाजपा सरकार कर रही है। जो की केवल अपने चहेतों को फायदा पहुँचा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना का ढोंग अलाप रही है , बावजूद इसके इस योजना को केंद्रीय नगरीय उड्डयन मंत्रालय पहले ही रिजेक्ट कर चुका है किंतु वर्तमान सरकार सत्ता के अहंकार और देश, प्रदेश में भाजपा सरकार के प्रभाव के चलते समाज की आस्था और धरोहर के साथ खिलवाड़ निशाना बना रही है और झूठे विकास के नाम पर जय समाज की आस्था के केंद्र प्राचीन दिगम्बर जैन मंदिर पदमपुरा और बोरखेड़ा श्वेताम्बर जैन मंदिर की बलि चढ़ाना चाहती है। अगर इस मामले में जैन समाज की अनदेखी की गई तो जैन समाज बर्दास्त नहीं करेगा और चुप नहीं रहेगा, अगर समाज की धरोहर जो की समाज की आस्था का केंद्र है पुरे विश्व में समाज का गौरव तीर्थ का स्थान रखता है पर एक भी वार किया जाता है तो सरकार की ईंट का जवाब पत्थर से देने की ताकत जैन समाज भी रखता है।
बैठक में पदमपुरा समिति अध्यक्ष सुधीर जैन, मानद मंत्री हेमंत सौगानी, पूर्व जस्टिस नरेंद्र सेठी, समाज सेवी ज्ञानचंद झांझरी, नेत्र चिकित्सालय संस्थापक व समाज सेवी नरेश मेहता,भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष संजय जैन, आम आदमी पार्टी प्रदेश लीगल सेल प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता पूनमचंद भंडारी एवं प्रदेश मिडिया समन्वयक अभिषेक जैन बिट्टू, समाज सेवी किशोर सरावगी, अरुण जैन, राजस्थान जैन सभा महामंत्री प्रदीप जैन, सुभाष बज, सुभाष पाटनी, जिनेन्द्र मोहन जैन, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के विरोध में निर्मित संघर्ष समिति सदस्य सुरेंद्र सिंह, आस – पास के प्रभावित ग्रामवासियो सहित समाज की 900 संस्थाओ का प्रतिनिधित्त्व करने वाले सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयो ने अतिआवश्यक बैठक में भाग लेकर अपने – अपने विचार व्यक्त किये और क्षेत्र को बचाने की योजनाओ और सहयोग पर हरसंभव मदद व साथ रहने का वादा किया।