जयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार अजमेर शहर को विद्युत के क्षेत्र में पूरी तरह विकसित करने तथा उच्च गुणवत्ता की बिजली देने के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। आईपीडीएस योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के जीएसएस स्थापित किए जा रहे हैं ताकि उच्च गुणवत्ता तथा बिना ट्रिपिंग की बिजली उपलब्ध हो।
देवनानी ने शनिवार को फॉयसागर रोड स्थित फिल्टर प्लांट पर 5.3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 33 केवी जीएसएस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नया जीएसएस शुरू होने से फॉयसागर रोड एवं आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले करीब 40 हजार लोगों को विद्युत संबंधी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। आईपीडीएस योजना के तहत इस जीएसएस का निर्माण किया जा रहा है। इसके तहत 5.3 करोड़ रुपए की लागत से करीब डेढ़ किलोमीटर लम्बी 33 केवी की लाइन डाली जाएगी। जीएसएस के निर्माण से फॉयसागर रोड, महावीर कालोनी, संत कंवर राम कालोनी, नागफणी, ऋषि घाटी तथा आसपास क्षेत्रों के हजारों लोगों को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई मिलेगी। साथ ही ट्रिपिंग की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार साल में विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। नई जीएसएस के साथ ही शहर की प्रमुख सडक़ों पर अंडर ग्राउंड केबलिंग, नई लाइटें सहित अन्य कार्य कराए गए हैं। शहर के साथ ही आसपास के गांव माकड़वाली, लोहागल, हाथीखेड़ा, अजयसर एवं अन्य गांवों में भी विद्युत व्यवस्था में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी एवं अन्य योजनाओं के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्य चल रहे हैं। शीघ्र ही ये काम पूरे हो जाएंगे तब शहर का और अधिक निखरा स्वरूप सामने आएगा। आनासागर झील के चारों ओर चौपाटी, सुभाष उद्यान, मिनी बर्ड सेंचुरी, लवकुश उद्यान, कैफेटेरिया सहित अन्य काम शीघ्र पूरे किए जाएंगे। जयपुर रोड पर किंग एडवर्ड मेमोरियल, क्लॉक टावर, शहीद स्मारक एवं गांधी भवन आदि इमारतों का सौंदर्यकरण किया गया है। दरगाह क्षेत्र, दिल्ली गेट, टूरिस्ट सूचना कियोस्क, मल्टीलेवल पार्किग, सिटी बस सेवा, स्मार्ट पार्क, केईएम में हाट बाजार, हैरिटेज म्यूजियम, फिल्म लाइब्रेरी, बेटी गौरव उद्यान आदि कार्य भी करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।