जयपुर। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में शनिवार को नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक चल रही है। इस बैठक में जीएसटी दरें घट सकती है। खासकर आम लोगों के इस्तेमाल में प्रयुक्त वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कमी आ सकती है। सीमेंट, टायर, वाहनों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी आने की उम्मीद है। ऐसे संकेत पीएमओ से भी मिल चुके हैं। दस फीसदी जीएसटी दरें घटाने से ना केवल कई चीजें सस्ती होगी, बल्कि जीएसटी दरों से नाराज चल रहे व्यापारी वर्ग को भी राहत मिलेगी।
सबसे ज्यादा फायदा वाहन खरीदने वालों को हो सकता है। वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी है। 18 फीसदी जीएसटी होने पर दस फीसदी जीएसटी का फायदा होगा। एक कार पर करीब चालीस से पचास हजार का फायदा होगा। चर्चा है कि टायर, एसी, सीमेंट, हर तरह के वाहन, डिजिटल कैमरे, इलेक्ट्रिक आइटम पर जीएसटी दरें घट सकती है।
1 जुलाई 2017 को देश में जीएसटी लागू हुआ था। 226 वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी टैक्स लगा था।
डेढ़ साल में 192 वस्तुओं पर जीएसटी टैक्स कम किया जा चुका है। जीएसटी दरों को लेकर व्यापारी, औद्योगिक एसोसिएशन और उपभोक्ता भी खासे नाराज दिखे। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में हुए चुनाव में भी जीएसटी व नोटबंदी का असर रहा, जिसके चलते भाजपा को नुकसान झेलना पड़ा।