जयपुर. केन्द्र सरकार द्वारा समस्त देश में आगामी 1 जुलाई से लागू किये जाने वाले जीएसटी का राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने घोर विरोध किया हैं। विरोध का मुख्य कारण यह हैं कि जीएसटी की पूर्ण जानकारी न तो शहरी क्षेत्रों में हैं और न ही ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी को हैं। ऐसी स्थिति में जबकि व्यापारियों को इसकी पूर्ण विज्ञता ही नहीं हैं तो फिर इस कानून की पालना किस प्रकार हो पायेगी और कानून की पालना नहीं होने के कारण छोटे-बड़े व्यापारी को अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने केन्द्र एवं राज्य सरकार से मांग की हैं कि जब तक इस कानून की भली प्रकार पूर्ण जानकारी नहीं दी जाती हैं, तब तक इसे लागू करने की अवधि को बढ़ाया जाना चाहिए। गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेष के खाद्य पदार्थ के व्यापारी, तेल मिलर्स, दाल मिलर्स, आटा मिलर्स, मसाला व्यापारी जीएसटी के विरोध में चार दिवस- 30 जून से 3 जुलाई तक व्यापारिक कारोबार बन्द रखेंगे और इस पर आगामी नीति तय करने के लिए 3 जुलाई को पंचायती धर्मषाला, जयपुर में व्यापारियों की बैठक आमंत्रित की गई हैं, जिसमें अग्रीम निर्णय लिया जावेगा। गुप्ता ने यह भी बताया कि प्रदेष के डिविजनल उपाध्यक्ष को निर्देषित कर दिया गया हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों की मण्डियों में 30 जून से 3 जुलाई तक व्यापारिक कारोबार बन्द रखने को सुनिष्चित करले।