GST

नई दिल्ली। देश के आजाद होने की आधी रात को घोषणा की गई। वहीं एक राष्ट्र एक कर के सपने को पूरा करने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को एक जुलाई को लागू कराने के लिए 30 जून की मध्यरात्रि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। जिसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य शामिल होंगे।

इस मौके पर राष्ट्रपति जीएसटी को आधिकारिक तौर पर लॉच करेंगे। यह सत्र 30 जून को रात 11 बजे से शुरू होगा। जो रात 12.10 तक चलेगा। इस दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित पीएम नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री अरुण जेटली का संबोधन होगा। इस सत्र में जीएसटी काउंसिल के सभी सदस्य व सभी सांसद मौजूद रहेंगे।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के तहत दो शॉर्ट फिल्म भी दिखाई जाएगी। जिसमें जीएसटी की खूबियों को दर्शाया जाएगा। जीएसटी के आधी रात को लागू होने के साथ ही देश में सबसे बड़ी कर सुधार व्यवस्था अस्तित्व में आ जाएगी। वैसे जीएसटी को लागू कराने के लिए कई राज्यों ने कानून पारित कर दिया है। महज केरल और जम्मू-कश्मीर ही जीएसटी को लागू नहीं करा पाया है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते में केरल भी इसे पारित कर देगा।

LEAVE A REPLY