§fûMXf»fZ IYf IYf¸f IYSX SXWXe WX` UÀfbÔ²fSXf SXfþZ ÀfSXIYfSX: ¶fÔÀf»f

अहमदाबाद, गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष मौलिन वैष्णव ने विधायक अमित चावड़ा को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में वैष्णव ने कहा कि वह गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं ताकि चावड़ा को नयी टीम का चयन करने में आसानी हो।इससे पहले, राहुल गांधी ने अंकलेव से विधायक अमित चावड़ा को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया। चावड़ा ने भरत सिंह सोलंकी की जगह ली है जिन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

LEAVE A REPLY