बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आज कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव परिणामों का राज्य में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। सिद्धारमैया ने यादगिर में कहा, ‘‘एक राज्य के चुनाव परिणामों का दूसरे राज्य के चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये मुद्दे अलग होंगे। गुजरात चुनाव के परिणाम जो भी होंगे उनका कर्नाटक पर कोई असर नहीं पडेगा।’’ कांग्रेस नेता ने विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि कर्नाटक नव-नियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘‘पहला उपहार’’ देगा। उनकी सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं होने का दावा करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि यदि कुछ ऐसा होता तो कांग्रेस को नंजनगुड और गुंडलुपेट उपचुनावों में इसके बारे में पता चल जाता। इन सीटों पर पार्टी बड़े अंतर से जीती है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वर्ष 2018 में हम सौ प्रतिशत सत्ता में वापसी करेंगे।
’’ कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि सिद्धारमैया कर्नाटक विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा होंगे। सत्ता विरोधी लहर के बावजूद गुजरात में भाजपा के प्रदर्शन के बारे में संशय व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव परिणामों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के बारे में संशयों को बल मिलता है। ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए सिद्धारमैया ने हाल में मांग की थी कि राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाये। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा ‘‘गुजरात गौरव’’ कार्ड के इस्तेमाल की रणनीति ने भाजपा के पक्ष में प्रभावी ढंग से काम किया। सिद्धारमैया ने कहा कि परिणामों के रूझानों से कांग्रेस के सुधरे प्रदर्शन का पता चलता है और इसका श्रेय राहुल गांधी को जाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि गुजरात में हम हार के बावजूद भी जीते है। लोगों ने राहुल गांधी के नेतृत्व के प्रति अपना समर्थन दिखाया है।’’