Gujarat elections: Vaghela's front will fight for second party's election symbol

अहमदाबाद। कांग्रेस के पूर्व नेता शंकरसिंह वाघेला ने आज कहा कि उनका नया राजनीतिक मोर्चा गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उनका मोर्चा राजस्थान स्थित एक पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगा। दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिये नौ और 14 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे जबकि वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के मुताबिक ‘ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस’ पार्टी एक साल पहले जयपुर में पंजीकृत करायी गयी थी और उसे ‘ट्रैक्टर चलाता हुआ किसान’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया गया था। उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने उनके मोर्चे ‘जन विकल्प’ को चुनाव चिन्ह देने पर सहमति जताई है। वाघेला ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमनें चुनाव आयोग से चुनाव लड़ने के लिये चिन्ह की मांग की है लेकिन अब इसमें काफी देर हो गयी है। इसलिये हमनें ‘ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी’ से समझौता किया है जिसने अपना चुनाव चिन्ह हमें देने पर सहमति दी है। हमारे उम्मीदवार उस चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।’

LEAVE A REPLY