Gujarat's voter mature, BJP will win: Das

दुमका। गुजरात के मतदाताओं को परिपक्व बताते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि वहां विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पाटी की जीत होगी ।इसके साथ ही दास ने दावा किया कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश, दोनों राज्यों में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा ।दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा 18 दिसंबर को होगी ।दास ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने उत्तर प्रदेश के नगर निकायों में चुनाव जीत हासिल की है । इससे यह पता चलता है कि लोगों ने जातिवाद और सांप्रदायवाद को खारिज करते हुए विकास पर अपनी मुहर लगायी है ।गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में महापौर के 16 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की थी । मार्च में उप्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद नगर निकाय चुनाव को योगी आदित्यनाथ की सरकार का पहला लिटमस जांच माना जा रहा था ।

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायवाद, जातिवाद तथा वंशवाद को समाप्त कर लोगों ने विकास के मसले पर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना था ।दास ने कहा, ‘‘पूरे देश ने हमारे नेतृत्व को स्वीकार किया है ।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब वो पार्टी नहीं रही जो महात्मा गांधी, सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस के दौर में हुआ करती थी मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात में पैदा हुए महात्मा गांधी चाहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी को भंग कर दिया जाए । तो ऐसे में कांग्रेस गुजरात में कैसे मजबूत हो सकती है ।’’ अपने राज्य के बारे में बातचीत करते हुए दास ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्य में अब जरूरत नहीं है । ए के राय, बिनोद बिहारी महतो तथा शिबू सोरेन ने अलग राज्य के लिए इस पार्टी का गठन किया था । चूंकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने वर्ष 2000 में झारखंड बना दिया तो ऐसे में अब मोर्चा की आवश्यकता नहीं है।

LEAVE A REPLY