gurjar aarakshan

जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा और दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन की गुर्जर समाज की चेतावनी आखिर रंग लाई। इससे डरी राजस्थान सरकार ने गुर्जर, बंजारा व अन्य घुमक्तू पांच जातियों को एमबीसी में एक फीसदी आरक्षण देने के आदेश जारी कर दिए। यह आरक्षण एमबीसी समाज को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश व सरकारी भर्तियों में मिलेगा। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

हालांकि गुर्जर समाज इसे अपर्याप्त मान रहा है। दूसरी मांगे पूरी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कह रहा है कि सरकार गुर्जर समाज की मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेता डॉ. हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहा कि हम एक फीसदी आरक्षण से खुश नहीं है। सरकार एक साल पहले यह घोषणा कर सकती है। हमें पांच फीसदी आरक्षण चाहिए, जिसके लिए सरकार व आला अफसर गंभीर नहीं है। गुर्जर समाज पांच फीसदी आरक्षण के बिना चुप नहीं बैठेगा। गौरतलब है कि
गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दो दिन पहले कैबिनेट सब कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की थी और मांगों का समाधान नहीं होने की बात कही।

मंत्रियों के साथ बैठक बेनतीजा रही तो गुर्जर समाज ने राज्य सरकार को सोमवार शाम पांच बजे का अल्टीमेटल दिया कि सरकार एमबीसी आरक्षण, भतियों में आरक्षण समेत अन्य मांगे मान लें, अन्यथा गुर्जर समाज फिर से सड़क पर उतरेगा। 7 जुलाई को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में विरोध प्रदर्शन के लिए चेताया। गुर्जर समाज की इस चेतावनी के बाद रविवार को कैबिनेट सब कमेटी के सदस्यों और अफसरों की बैठक हुई, जिसमें एमबीसी को एक फीसदी आरक्षण, शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश, भर्तियों में आरक्षण की मंजूरी दी गई।

LEAVE A REPLY