– 3 करोड़ का ड्यूटी ड्रा बैक प्राप्त करने का मामला
जयपुर। भारत सरकार की निर्यात प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत कपड़ों की कतरन-चिंदी विदेशों में अपने ही फर्मो को निर्यात कर 3.14 करोड़ रुपए की ड्यूटी ड्रा बैक प्राप्त् करने के मामले में जेल में बंद आरोपी राधा बल्लभ गुप्ता की जमानत अर्जी एडीजे-कोर्ट भूपेन्द्र सनाढ्य ने दूसरी बार खारिज कर दी। गुप्ता ने भारत स्थित अपनी फर्मो के जरिए 2008-09 में सस्ते रेडिमेड कपड़े-चिंदी 30.34 करोड़ रुपए का निर्यात दिखाकर ड्यूटी ड्रा बैक प्राप्त् किया था। आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मामले में पर्दाफाश कर राधा बल्लभ गुप्ता को गिरफ्तार कर आर्थिक अपराध कोर्ट में परिवाद पेश किया था। कोर्ट में विभाग की ओर से नियुक्त वकील बनवारी लाल ताखर ने जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध किया।