नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के वकील ने पंचकुला की विशेष सीबीआई अदालत में 30 लाख रुपये का जुर्माना जमा किया। अदालत ने बलात्कार के दो मामलों के दोषी राम रहीम पर जुर्माना लगाया था। डेरा प्रमुख के वकील विशाल गर्ग नरवाना ने कहा, ‘‘सीबीआई की विशेष अदालत में शनिवार को 30 लाख रुपये जमा किए गए।’’ उन्होंने कहा कि जुर्माना डिमांड ड्राफ्ट के रूप में दिया गया। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने अक्तूबर में राम रहीम की वह याचिका मंजूर कर ली थी जिसमें उसने बलात्कार के दो मामलों में मिली अपनी 20 साल की जेल की सजा को चुनौती दी थी।
उच्च न्यायालय ने डेरा प्रमुख को जुर्माने के तौर पर दो महीने में 30 लाख रुपये जमा करने का निर्देश दिया था जो उसपर विशेष सीबीआई अदालत ने लगाया था। विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम को 25 अगस्त को दोषी करार दिया था जिसके बाद पंचकुला एवं सिरसा जिलों में हुई हिंसा और आगजनी में 41 लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। राम रहीम इस समय रोहतक जिले के सुनारिया जेल में बंद है