नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में आईसा और एवीबीपी छात्रों के बीच हिंसक विवाद और शहीद कैप्टन की बेटी गुरमेहर कौर के सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट को लेकर अब राजनीतिक दल भी कूद पड़े हैं। भाजपा सांसद प्रताप सिंहा के कौर की तुलना भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम से करने के बाद विवाद बढ़ गया है। लेकिन कौर के समर्थन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उतर आए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर गुरमेहर कौर का समर्थन करते हुए कहा कि भय और अत्याचार के खिलाफ हम अपने छात्रों के साथ खड़े हैं। असहिष्णुता और अन्याय के खिलाफ उठी हर आवाज में गुरमेहर कौर होगी। उधर, इस विवाद पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अलगाववाद का समर्थन कोई कैसे कर सकता है। क्या कश्मीर की आजादी के नारे लगाने दिए जाएं। जिन लोगों ने आपातकाल लगाया वे हमें उपदेश दे रहे हैं। किसी दूसरे की भावनाओं को आहत करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है। गौरतलब है कि गुरमेहर कौर ने फेसबुक पर एबीवीपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुे एक तख्ती पर लिखा था कि वह एबीवीपी से डरती नहीं है। आज सोमवार को मीडिया के सामने गुरमेहर कौर के तेवर ज्यादा सख्त दिखे। उसने कहा कि मुझे कोई देशभक्ति नहीं सिखाएं। छात्रों को उनके साथ इस जंग में शामिल होना चाहिए।

LEAVE A REPLY