GVK-power

नयी दिल्ली: जीवीके पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 76.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का घाटा 13.41 करोड़ रुपये था। जीवीके पावर एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय पिछले साल के 18.55 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर इस साल 20.16 करोड़ रुपये रही।

जीवीके पावर ने कहा कि कंपनी निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक के पद से जीवीके रेड्डी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। हालांकि, वह बोर्ड में गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में बने रहेंगे। बोर्ड ने पी वी प्रसन्ना रेड्डी की कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक के रूप में 11 नवंबर, 2017 से बिना किसी पारिश्रमिक के तीन वर्षों के लिए नियुक्ति को मंजूरी दे दी।

LEAVE A REPLY