जयपुर। अलवर के रामगढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा का तीन सीटों पर हार संबंधी आॅडियो वायरल होने के बाद आहूजा और सीएम वसुंधरा राजे के बीच तनाव झलकने लगा है। वहीं पार्टी विधायक भी आहूजा से दूरी बनाए हुए हैं। आज राजस्थान विधानसभा में राज्य बजट के दौरान कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला है। सीएम वसुंधरा राजे ने जैसे ही बजट भाषण पूरा किया तो हर विधायक उन्हें बधाई देने पहुंच गया। बधाई देने के लिए मंत्री और विधायक सीएम राजे के चारों तरफ जमा हो गए।
प्रतिपक्ष के कई सदस्य भी बधाई देते दिखे हैं। हालांकि इस दौरान ज्ञानदेव आहूजा ने सीएम राजे से दूरी बनाई रखी। वे भाषण खत्म होते ही सदन के बाहर आ गए। इस दौरान भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी व कुछ अन्य सदस्य भी बिना बधाई के सदन से बाहर निकले। आहूजा ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी। बताया जाता है कि आॅडियो सामने आने के बाद पार्टी और सरकार स्तर पर आहूजा से बयान के लिए पूछताछ की है। जिस तरह से संकेत मिल रहे हैं, उस हिसाब से पार्टी उन्हें नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांग सकती है।