haeekort ne kaha, daatee mahaaraaj ke khilaaph jaaree rahegee chbi jaanch

नई दिल्ली। बलात्कार के आरोपी दाती महाराज को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत। पिछले कुछ महीनों से दाती महाराज पर बलात्कार का मामला दर्ज है जिस कारण वे मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। उनके इस केस की सीबीआई जांच भी चल रही है। जिसमें उन्हे एक और तगड़ा ­ाटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने दाती महाराज की याचिका को बुधवार को खारिज कर दिया. इस याचिका में अदालत के उस फैसले की समीक्षा की मांग की गई थी, जिसमें उसके खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले की जांच सीबीआई को सौंपने को कहा गया था.
मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ ने तीन अक्टूबर के अदालत के फैसले के खिलाफ दाखिल दाती महाराज की पुनर्विचार याचिका पर यह फैसला सुनाया. अदालत ने तीन अक्टूबर को एक महिला के आवेदन पर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी थी. महिला ने दाती महाराज पर बलात्कार का आरोप लगाया था.
हाईकोर्ट ने कहा था कि जिस तरह से पुलिस ने जांच की वह जांच पर संदेह पैदा करता है. गौरतलब है कि स्वयंभू बाबा दाती महाराज और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो आॅफ इन्वेस्टिगेशन (उइक) ने रेप और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है. दाती महाराज का दक्षिण दिल्ली में एक मंदिर है. दिल्ली हाईकोर्ट के निदेर्शों पर सीबीआई मामले की जांच कर रही थी. आरोपी का दावा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY