![Cyclone Vardah near Chennai Rain](http://www.janprahari.com/wp-content/uploads/2016/12/tufan.jpg)
जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में गुरुवार को तेज बारिश हुई। बारिश के साथ ओलों की भी बौछार हुई, हालांकि ओलों की साइज छोटी रही और कम पड़े। शहर के आस-पास के गांवों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश व ओले गिरे हैं। फसल पकने के समय आई इस बारिश और ओलों से गेहूं, सरसों की फसलों को नुकसान की खबर है। दोपहर में अचानक आकाश में बादल छाए गए और कुछ देर में ही तेज हवाओं के साथ तेज बौछारें भी गिरने लगी। अचानक ही ओले भी गिरने लगे। इससे बाहर निकले लोग बारिश व ओलों से बचने के लिए भागते दिखे। सड़कों पर पानी बह निकला। करीब एक घंटे तक अच्छी बारिश हुई। इससे मौसम में जहां ठण्डक हो गई, वहीं फसलों को नुकसान पहुंचा। बारिश थमने के बाद आकाश से बादल छंट गए और कुछ देर में ही सूर्य देव भी निकल आए।