जयपुर। हाइप्रोफाईल सैक्स ब्लैकमेलिंग के मामले में 9 फरवरी को गिरफ्तार किए गए प्रोपर्टी व्यवसायी किशोरीलाल की जमानत अर्जी शनिवार को अपील कोर्ट एडीजे.8 कोर्ट से भी खारिज हो गई। इससे पहले किशोरीलाल की अर्जी सीएमएम कोर्ट से खारिज हुई थी। इस मामले में एसओजी ने टीना शुक्ला व शम्भु सिंह को भी गिरफ्तार किया था तथा कोटा की अनीता चौहान को क्लीन चिट दे चुकी है। उपरोक्त आरोपियों ने मानसरोवर निवासी सीए अनिल गोयल से करीब 70 लाख रुपए वसूल किए थ्ो। जज अलंका बंसल ने गंभीर अपराध बताते हुए किशोरी लाल की जमानत खारिज कर दी। हाइप्रोफाईल के इस मामले में एक भाजपा नेता के बेटे अनिल यादव के भी एक अन्य ऐसी गैंग चलाने का मामला उजागर होने के बाद दबाव में आई एसओजी ने पुनरू कार्यवाही शुरू करते हुए जेल में बंद दो आरोपियों नवीन देवानी एवं अखिलेश मिश्रा का कोर्ट से प्रोडक्शन वारन्ट लिया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध होटल संचालक जय मंगल ने एसओजी में शिकायत की थी।