ashleel veediyo

जयपुर। हाईप्रोफाईल ब्लेकमेलिंग के एक मामले में एसओजी ने सीएमएम कोर्ट,जयपुर में जेल में बंद 5 आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया और दो युवतियों सहित आधा दर्जन के खिलाफ जांच विचाराधीन रखी है। वैशाली नगर के हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट मेडिस्पा संचालक सुनीत सोनी से 55 लाख रुपए की अवैध वसूली से जुड़े इस मामले में एसओजी ने न्यायिक हिरासत में चल रहे सुशील गुप्ता, प्रेमशंकर शर्मा, अक्षत शर्मा, राकेश यादव और विजय शर्मा के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420,406,120 बी एवं 34 के अन्तर्गत चालान पेश किया है। एसओजी ने वकील नितेश बन्धु शर्मा, नवीन देवानी, शिखा तिवाड़ी, मेघा, आलोक, विक्रम सहित अन्य के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 173 में विचाराधीन रखी है। गिरफ्तारी के 60 दिन पूरे होने पर पुलिस ने मंगलवार को ही चालान पेश कर दिया। आरोपियों की तारीख पेशी कोर्ट में 23 फरवरी है। मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र पुरोहित ने चालान स्वीकार कर मुल्जिमों को प्रतिलिपि देने के लिए एसओजी को 23 फरवरी की आगामी तारीख दी है।

LEAVE A REPLY