चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुनील जाखड़ ने आज भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के ‘अड़ियल और अहंकारी रवैये’ ने संसद के शीतकालीन सत्र का आधा हिस्सा बर्बाद कर दिया। गुरदासपुर से सांसद जाखड़ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार ने जानबूझकर शीतकालीन सत्र इतनी देरी से बुलाया ताकि विपक्ष गुजरात चुनाव से पहले सरकार की विफलताओं का खुलासा नहीं कर सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘संसद में भाजपा के अड़ियल और अहंकारी रवैये ने संसद के :शीतकालीन: का आधा हिस्सा बर्बाद कर दिया।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सदन का निर्बाध कामकाज सुनिश्चित करने के लिये कुछ भी नहीं कर रही है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की आलोचना करते हुए जाखड़ ने कहा कि मोदी को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिये ताकि संसद की कार्यवाही बहाल की जा सके।