जयपुर, जनप्रहरी एक्सप्रेस रिपोर्टर। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जयपुर में शुक्रवार दोपहर दो बजे यहां रामलीला मैदान में बड़ी जनसभा है। जनसभा में केजरीवाल नोटबंदी की आड में हुए घोटाले का पर्दाफाश करेंगे। साथ ही नोटबंदी से हो रही आम जनता को परेशानी और कालेधन को सफेद करने के षड्यंत्रों के बारे में भी बताएंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ नवम्बर को की गई नोटबंदी फैसले के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुरु से ही विरोध जता रहे हैं। केजरीवाल का आरोप है कि नोटबंदी करके केन्द्र सरकार ने बड़े घोटाले को अंजाम देते हुए बड़े कारोबारियों और हवाला कारोबारियों को कथित तौर पर फायदा पहुंचाया है। उधर, रामलीला में होने वाली जनसभा में सुबह से ही प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं का आना शुरु हो गया है। दोपहर ग्यारह बजे तक रामलीला मैदान कार्यकर्ताओं से फुल भी हो चुका था और उसके बाद भी कार्यकर्ताएं बसों, जीपों और दूसरे वाहनों से पहुंच रहे हैं। जनसभा को केजरीवाल के अलावा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के जलसंसाधन मंत्री कपिल मिश्रा,विधायक अलका लांबा, अमानुतुल्ला खआन, राजस्थान के प्रदेश सह प्रभारी नितिन त्यागी आदि नेता संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY