नई दिल्ली। सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले के बाद पूरा देश तो आक्रोशित है ही साथ ही सीआरपीएफ भी अपने जवानों की इस शहादत को बेकार नहीं जाने देने का मन बना चुकी है। और उनका कहना है कि हम बदला लेकर रहेंगे। पुलवामा आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान और आतंकियों को सीधी चेतावनी के बाद अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने पलटवार का मंसूबा जाहिर किया है। अपने 38 जवानों की शहादत पर सीआरपीएफ ने ट्विटर हैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया- ‘हम न भूलेंगे, न माफ करेंगे’। इससे पहले कैबिनेट कमिटी आॅन सिक्यॉरिटी (सीसीएस) की अहम बैठक के बाद एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने साफ कहा कि आतंकियों ने बहुत बड़ी गलती कर दी है और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब मिलेगा।
अब सीआरपीएफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘हम भूलेंगे नहीं, हम माफ भी नहीं करेंगे। पुलवामा हमले के अपने शहीदों को हम सैल्यूट करते हैं और अपने शहीद भाइयों के परिवारों के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा।’ इससे पहले पीएम मोदी ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए आतंकियों के खिलाफ कड़े ऐक्शन के संकते दिए। उन्होंने साफ कहा है कि हमले में शामिल लोगों और उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षाबलों को पूरी छूट दे दी गई है। पीएम ने कहा, ‘मैं देश को भरोसा दिलाता हूं कि हमले के पीछे जो ताकतें हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सजा अवश्य मिलेगी।