-हनुमान बेनीवाल की रैली में उमड़े लाखों लोग, जगह कम पड़ी
जयपुर। राजधानी जयपुर में आज सोमवार को निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की हुंकार रैली में लाखों लोग पहुंचे। इतने लोग पहुंचे कि रैली स्थल खचाखच भर गया और बाहरी क्षेत्र भी हजारों लोगों से खचाखच रहा। सुबह से ही वीटी रोड मानसरोवर में हनुमान बेनीवाल के समर्थक लोग नारेबाजी करते हुए सभा स्थल पहुंचने लगे। बसों, जीपों, कारों और दूसरे वाहनों से सुबह दस बजे से लोग आने लगे। बेनीवाल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए और नाचते-गाते हुए लोग आते गए। खासकर युवाओं की तादाद ज्यादा रही। वे राजस्थान के सीएम कौन हो, हनुमान बेनीवाल हो के नारे लगाते रहे। हनुमान बेनीवाल ने भी सभी का स्वागत किया। दोपहर बारह बजे तक वीटी रोड स्थित सभा स्थल खचाखच भर गया। चारों तरफ बेनीवाल समर्थक लोग जमे हुए थे। हनुमान बेनीवाल के संबोधन से पहले दूसरे किसान नेताओं ने हनुमान बेनीवाल को किसानों का सच्चा नेता बताते हुए उसकी पार्टी को भारी मतों से जिताने और सीएम बनाने की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि सात दिसंबर तक किसी को सोना नहीं है, बल्कि हनुमान बेनीवाल की मजबूती के लिए दिन-रात काम करना होगा, तभी किसान का बेटा राजस्थान का सीएम बन सकेगा। सभा स्थल में बैठे लाखों लोगों ने भी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में जमकर नारे लगाए। इससे पहले रविवार को हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में बड़ा रोड शो किया और जयपुर के राजा व इष्टदेव गोविन्ददेवजी महाराज के दर्शन किए।