जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र पहले दिन खासा हंगामेदार रहा। खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल सदन के अंदर और बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ खासे मुखर दिखाई दिए। सदन के बाहर बेनीवाल ने कहा कि अजमेर, अलवर व मांडलगढ़ सीट पर भाजपा की करारी हार ने साबित कर दिया है कि जनता भाजपा सरकार से दुखी है और वह अब सरकार को उखाड़ने का मन बना चुकी है। बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की औकाद सामने आ जाएगी। वे सदन में नैनो कार में बैठकर आएंगे यानि पांच विधायक ही जीतकर आएंगे। बेनीवाल सदन के अंदर भी गरम तेवरों में दिखाई दिए।
किसान कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रहने, बढ़ी बिजली दरों, किसानों की आत्महत्या जैसे मुद्दों को लेकर गवर्नर कल्याण सिंह के अभिभाषण के दौरान वैल में आ गए। वे नारेबाजी करने लगे। हनुमान बेनीवाल ने सीएम वसुंधरा राजे और परिवहन मंत्री युनूस खान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सरकार नाकारा साबित हो चुकी है। प्रदेश में गुंडे-माफिया पनप रहे हैं। कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है।
BJP ke liye to neno car me b jgh rhti dikhe is bar to