जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर संसद हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थक को जड़ दिया। वह भीड़ के बीच सेल्फी ले रहा था तभी धक्का-मुक्की से वह नाराज हो गए। युवक को थप्पड़ मारने और फिर उसे गले लगाकर पुचकारने का वीडियो भी सामने आया है। इसको लेकर बेनीवाल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। घटना नागौर जिले के खरनाल में तेजादशमी के मेले की बताई जा रही है। बेनीवाल तेजा दशमी मेले के कार्यक्रम में गए थे। वीडियो में हनुमान बेनीवाल भीड़ में दिखाई दे रहे हैं। कई युवक उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं। इसी बीच किसी बात पर नाराज होकर बेनीवाल ने चेक शर्ट पहने हुए एक युवक को थप्पड़ मार दिया। हालांकि तुरंत ही वह उस युवक को गले लगाकर पुचकारते हुए भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने को लेकर हुई धक्कामुक्की से बेनीवाल नाराज हो गए थे, लेकिन फौरन डेमेज कंट्रोल के लिए युवक को गले लगाकर पुचकारा। तब तक पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बेनीवाल ने जिस युवक को थप्पड़ जड़ा, वह आरएलपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। हनुमान बेनीवाल इससे पहले भी कई बार कार्यकर्ताओं को फटकार चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनावों के प्रचार के दाैरान एक कार्यकर्ता को गालियां देते हुए ऑडियो सामने आया था। इस ऑडियो को लेकर बेनीवाल सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे। बेनीवाल अपने बयानों काे लेकर भी कई बार विवादों में आ चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को शादी करने की सलाह देते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था। बेनीवाल के साथ हेलिकॉप्टर में बैठे युवक की फोटो भी शेयर की जा रही है, यह फोटो उसी प्रशंसक की बताई जा रही है, जिसे बेनीवाल ने थप्पड़ मारा था। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बेनीवाल के साथ हेलिकॉप्टर में बैठे युवक की फोटो शेयर करके कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। प्रशंसक को भीड़ में थप्पड़ मारने की घटना के अलग-अलग वीडियो शेयर करके सोशल मीडिया यूजर्स बेनीवाल पर निशाना साध रहे हैं। कई यूजर्स ने सवाल उठाते हुए लिखा है कि ये खुद को राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री का दावा करते हैं और लोगों से इस तरह का बर्ताव करते हैं।

LEAVE A REPLY