जयपुर। निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल की किसान हुंकार रैली में लाखों लोगों की मौजूदगी के बीच हनुमानमय हो गया। हनुमान बेनीवाल के संबोधन से पहले हनुमान के भाई नारायण बेनीवाल ने कहा कि अगले चालीस दिन हमें सोना नहीं है, बल्कि राजस्थान की सीएम कुर्सी पर हनुमान बेनीवाल को बिठाना है। विधानसभा चुनाव में किसान एकजुट है और हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में प्रदेश की जनताा कांग्रेस और बीजेपी को उखाडऩे को तैयार बैठे है।
नारायण बेनीवाल ने कहा कि किसान का बेटा हनुमान बेनीवाल राजस्थान का सीएम बनेगा। कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने कभी भी राजस्थान के किसानों का भला नहीं किया है। अब वक्त आ गया है कि भाजपा व कांग्रेस को हराकर किसान के बेटे हनुमान बेनीवाल की पार्टी को मजबूत करे। किसानों के उत्थान की बात करने वाले, युवाओं को रोजगार दिलाने की बात करने वालों की आवाज बने। लोग महंगाई से त्रस्त है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहे है। सरकार भर्ती नहीं कर रही है। अपराध बढ़ रहा है। किसान-युवा सुसाइड कर रहा है। पानी बिजली नहीं मिल रही है। ऐसी सरकारों को पछाडऩे के लिए हनुमान बेनीवाल की नई पार्टी को मजबूती देनी होगी। राजस्थान के नवनिर्माण में लगे हनुमान बेनीवाल को जिताए। अगले चालीस दिन जोश के साथ होश में रहे और किसान बेटे हनुमान बेनीवाल के हाथ मजबूत करें।