जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा हनुमानजी का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सभी हनुमान मंदिर एवं जयपुर के प्रमुख मंदिरों में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की सद्बुद्धि के लिये प्रार्थना की जायेगी। सर्व ब्राह्मण महासभा की और से अभियान प्रदेश के सभी हनुमान मंदिर एवं जयपुर के प्रमुख मंदिरो में चलाया जायेगा कि मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने हमारे हनुमान जी को जाति विशेष में बांटा है और रूद्र अवतार हनुमान जी का अपमान किया है।
आज इस संदर्भ में संयुक्त रूप से बयान जारी कर महामण्डलेष्वर मंहत पुरषोत्तम भारती लक्ष्मीनारायण मंदिर बडी चोपड, सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा, मंहत सुदर्षनाचार्य जी-घाट के बालाजी, मंहत राजेश्वर दास जी-लक्ष्मण द्वारा, मंहत संजय गोस्वामी-लाडली जी मंदिर, मंहत श्रीविक्रमाचार्यजी- लक्ष्मीनारायण मंदिर, सुरजपोल, मंहत राघवेन्द्राचार्य जी, मुरली मनोहर मंदिर गंगापोल, मंहत हनुमानजी पष्चिम मुखी हनुमान जी मंदिर सांगानेरी गेट, मंहत नारायण दास जी-नृसिंह मंदिर सुरजपोल ने कहा है कि हमारे हनुमानजी के बारे में ये कहना वो लोक देवता है और वंचित है ये सरासर गलत है और हनुमान जी का अपमान है। इसे कतई बदार्शत नहीं किया जायेगा और इसलिये राजस्थान में हनुमान मंदिरों में हनुमान जी का अपमान नहीं सहेगा राजस्थान, कल से अभियान चलाया जायेगा।