जयपुर. दारिया एनकाउंटर के डॉक्यूमेंट की हार्ड डिस्क चोरी का मामला सामने आया है। सूने मकान में छत का गेट तोड़कर बदमाश अंदर घुसे थे। मकान में पूरी तरह से सर्च कर बदमाश कीमती सामान चोरी कर ले गए। सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी बदमाश ले गए। सीबीआई की ओर से तैयार एनकाउंटर डीवीडी बाहर फेंकी मिली। बिंदायका थाने में पीड़ित एडवोकेट ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोविन्द नगर आमेर रोड निवासी एडवोकेट यशुदेव सिंह चौधरी (47) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका सिरसी रोड स्थित रामेश्वर कॉलोनी में भी एक मकान है। पिछले करीब 1 साल से कभी-कभी ही मकान पर जाना होता है। अक्सर उसमें लॉक लगा रहता है। जानकार को किराए पर देने के लिए मकान की चाबी दी थी। उसने बताया कि छत के गेट का एक पार्ट गायब है और मकान का सामान बिखरा हुआ है। चाबी लेकर खुद जाकर मकान पर पहुंचे। बिजली कनेक्शन के तार कटे हुए मिले। कई कीमती सामान गायब थे।
ऑफिस के अंदर की सभी दराजे खुली हुई थी। चोरी करने आए बदमाशों ने मकान के चप्पे-चप्पे में सर्च किया। कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क भी गायब थी। हार्ड डिस्क में पुलिस की दारिया एनकाउंटर केस के डॉक्यूमेंट थे। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY