नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शुरू की गई गुजरात के गधों की गाथा अभी पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। सीएम के बाद पीएम ने गुजरात के गधों के गुण बताए। उसी कड़ी में अब गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुवा हार्दिक पटेल भी जुड़ गए। हार्दिक पटेल ने एक विवादास्पद बयान देते हुए राज्य की विधानसभा में 44 मौजूदा पाटीदार विधायकों को ही गधा बता दिया। हार्दिक सूरत में कोर्ट के आदेशानुसार क्राइम ब्रांच में हाजिरी लगाने गए थे। इसक बाद उन्हें जनसभाओं में शिरकत करना था। सूरत में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से विधायकों को गधा बताया। सभा के दौरान हार्दिक ने कहा कि पाटीदार आरक्षण की मांग को लेकर हुए आंदोलन के दौरान 14 पाटीदार युवकों की मौत हुई। सरकार में बैठे पाटीदार समाज के विधायक ही भय के चलते इन युवकों के बारे में न तो बयान ही दे पाए न ही प्रतिक्रिया। 44 पाटीदार युवकों के डीएनए में समस्या है, ये विधायक गधे हैं। बरहाल हार्दिक के इस बयान के बाद गधों को लेकर चर्चाओं का बाजार जो शांत होने जा रहा था। उसने एक बार फिर जोर पकड़ लिया।

LEAVE A REPLY