hare krshna moovament

जयपुर। हरे कृष्णा मूवमेंट द्वारा भगवान श्री श्री जगन्नाथ, बलदेव, वह सुभद्रा मैया की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। संस्था के प्रधान श्री आर गोविंद दास ने बताया की इस शोभा यात्रा का उद्देश विश्व में शांति हेतु परम पुरुषोत्तम भगवान से प्रार्थना करते हुए यह शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा शाम के 4:00 बजे से चौड़ा रास्ता स्थित श्री राधा दामोदर जी मंदिर से प्रारंभ होकर बापू बाजार, जोहरी बाजार, बड़ी चौपड़ अथवा हवा महल के सामने से होते हुए श्री गोविंद देव जी मंदिर के पास स्थित गौरांग महाप्रभु के मंदिर पर रात्रि 8:00 बजे समाप्त हुई।

इस रथयात्रा में हजारों भक्तों ने श्री भगवान का रथ खींचा और साथ ही हरी नाम संकीर्तन वे नृत्य करते हुए यात्रा का आनंद लिया। इस शोभायात्रा में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे तथा प्रदेश के बहुत से इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया साथ ही साथ युवा वर्ग को यह संदेश दिया की शराब एवं गलत आदतों के बिना भी श्री भगवान पुरुषोत्तम के नाम संकीर्तन द्वारा भी नववर्ष का स्वागत बहुत धूमधाम से किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY