Harraparan accident near Hiramura Shanamandir, woman scandal in accident

पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति ने की उच्च स्तरीय जाँच की मॉंग, दोषी अधिकारियों को सज़ा दी जाए
जयपुर। पृथ्वीराज नगर में जगदंबा नगर बी हीरापूरा में हाई टेंशन लाइन से एक महिला झुलस गई जो की 60 प्रतिशत जल गई जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट घनश्याम सिंह तथा संरक्षक अशोक शर्मा ने हादसे की उच्चस्तरीय जाँच कराने की तथा दोषी अधिकारियों को सज़ा देने की माँग की है। उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर के लोग हाई टेंशन लाइनों की समस्या से ग्रसित हैं तथा पिछले दो वर्षों से इन लाइनों को भूमिगत करने की माँग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन, अधिकारी तथा स्थानीय प्रतिनिधि इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं ।

पृथ्वीराज नगर के लोगों के साथ जो राज्य सरकार ने धोखा किया है उसका बदला पृथ्वीराज नगर के लोग आने वाले चुनावों में लेकर रहेंगे। हाई टेंशन लाइनों से आए दिन हादसे होते रहते हैं तथा इन हाई टेंशन लाइनों के नीचे आबादी भी बहूत अधिक हो गई है। पृथ्वीराज नगर के लोगों ने एक हज़ार करोड़ रुपया राज्य सरकार और जयपुर विकास प्राधिकरण को अदा किया है जिससे इन हाई टेंशन लाइनों को भूमिगत किया जाना बहूत ज़रूरी है। राज्य सरकार जयपुर को स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है उसके बावजूद ऐसे हादसे , उनकी कथनी और करनी को दर्शाते हैं।एडवोकेट घनश्याम सिंह ने हादसे में शिकार हुई महिला को उचित मुआवज़े की भी माँग की है।

LEAVE A REPLY