harvey hurricane

मेक्सिको सिटी हार्वे तूफान से त्रस्त अमेरिकी राज्य टेक्सास को सहायता देने के लिए मेक्सिको ने हाथ बढ़ाया है, जिसके तहत मेक्सिको से राहत सामाग्री की पहली जहाज सोमवार तक टेक्सास पहुंच सकती है। ‘द हिल’ पत्रिका ने मेक्सिको के उत्तर अमेरिकी मामलों के उपमंत्री कार्लोस सादा के रविवार को दिए बयान के हवाले से बताया, “यहां बड़ी संख्या में लोग मुसीबत में फंसे हैं और हमारे पास मदद करने के लिए कर्मचारी हैं।”

ये कर्मचारी सोमवार या मंगलवार तक टेक्सास पहुंच जाएंगे। उनके साथ स्थिति से निपटने के लिए जरूरत के सामान भी होंगे।HOUSTON, Sept 3, 2017 (Xinhua) -- Floorings and furniture are seen on a street, thrown by local residents after flooding water caused by tropical storm Harvey receded in Houston, the United States, on Sept. 2, 2017. (Xinhua/Liu Liwei/IANS)

सादा ने ‘सीएनएन’ को बताया कि चिकित्सक, नर्स और राहत दल भी तूफान पीड़ितों की मदद करेंगे।

अब तक इस तूफान से 45 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हो चुके हैं।

टेक्सास के गर्वनर ग्रेग अबॉट ने पिछले सप्ताह मेक्सिको की मदद की पेशकश को स्वीकार किया

LEAVE A REPLY