मेक्सिको सिटी हार्वे तूफान से त्रस्त अमेरिकी राज्य टेक्सास को सहायता देने के लिए मेक्सिको ने हाथ बढ़ाया है, जिसके तहत मेक्सिको से राहत सामाग्री की पहली जहाज सोमवार तक टेक्सास पहुंच सकती है। ‘द हिल’ पत्रिका ने मेक्सिको के उत्तर अमेरिकी मामलों के उपमंत्री कार्लोस सादा के रविवार को दिए बयान के हवाले से बताया, “यहां बड़ी संख्या में लोग मुसीबत में फंसे हैं और हमारे पास मदद करने के लिए कर्मचारी हैं।”
ये कर्मचारी सोमवार या मंगलवार तक टेक्सास पहुंच जाएंगे। उनके साथ स्थिति से निपटने के लिए जरूरत के सामान भी होंगे।
सादा ने ‘सीएनएन’ को बताया कि चिकित्सक, नर्स और राहत दल भी तूफान पीड़ितों की मदद करेंगे।
अब तक इस तूफान से 45 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हो चुके हैं।
टेक्सास के गर्वनर ग्रेग अबॉट ने पिछले सप्ताह मेक्सिको की मदद की पेशकश को स्वीकार किया