नई दिल्ली। हरियाणा में आरक्षण को लेकर फिर जाट समाज सड़क पर आ गया है। आरक्षण समेत छह मांगों को लेकर जाट समाज हरियाणा के 19 जिलों में धरने-प्रदर्शन शुरु कर दिए हैं। इस बार आंदोलन आरक्षण संघर्ष समिति यशपाल मलिक गुट की तरफ से किया जा रहा है। कानून व्यवस्था के लिए हजारों पुलिसकर्मी और अद्र्धसैनिक बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल हुए जाट आरक्षण आंदोलन में हरियाणा में कानून व्यवस्था फेल हो गई थी। करीब तीस लोगों की मौत हो गई थी। हजारों करोड़ रुपए की सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा था। आरक्षण आंदोलन के दौरान महिलाओं से दुष्कर्म, लूटपात जैसी वारदातें भी हुई। अधिकतर जिलों में आंदोलनकारी सड़कों पर बैठे हुए हैं। हाईवे के साथ गांवों की सड़कों पर भी धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं। राज्य सरकार मामले में पूरी गंभीरता से आंदोलनकारियों से वार्त करके समझाइश कर रही है, साथ ही कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। हरियाणा में बाइस जिले हैं। 19 जिलों में आंदोलन शुरु हो गया है। गुडग़ांव, मेवात और पंचकूला जिले को छोड़कर सभी जगह पर आंदोलन शुरु हो गया है। इन तीनों जिलों में 3 फ रवरी से आंदोलन होगा।